Central Government Financial Schemes: यदि आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहें तो यह आर्टिकल काफी जरूरी है। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Central Government Financial Schemes के बारे में विस्तार से जानकारी बतायेगे।
यदि आप किसी भी Central Government Financial Schemes कोर्स को बाहर करने जाते है तो कोचिंग वाले आपसे इसके लिए 1000 रूपए से लेकर 2000 रुपए तक की फीस मांगते है। लेकिन सोचिए यदि यही कोर्स आपको मुफ्त मिल जाएं तो क्या होगा। आज आपको बताते है कि अपने आप 2000 तक के कोर्स को बिलकुल मुफ्त में कैसे कर सकते है।
E shram card
Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana
UP Mahila Samarthya Yojana 2022
E Shram Card Update 2022
Central Government Financial Schemes
केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कई योजना बनाई गई है जिसके तहत बच्चों को मुफ्त में कोचिंग करने का मौका दिया जाता है। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना और स्वर्ण मुद्रीकरण योजनाओं जैसी कई वित्तीय समावेशन योजनाओं शामिल है।
यह मुफ्त पाठ्यक्रम विभिन्न सरकारी वित्तीय योजनाओं के बारे में ज्ञान फैलाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
Central Government Financial Schemes – Overview
कोर्स का नाम | Central Government Financial Schemes |
पोस्ट का नाम | Central Government Financial Schemes 2022 |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
केटेगरी | Government Schemes |
लाभार्थि | Every Interesed Applicant Can Enroll |
नामांकन शुल्क? | Nil |
कोर्स हाइलाइट्स | 10 वीडियो1+ घंटे की सामग्री3+ पूरक अध्ययन सामग्रीपूर्ण लंबाई परीक्षण (FLT) |
Official Website | ClicK Here |
Central Government Financial Schemes का उद्देश?
केंद्र सरकार की ओऱ से चलाई जा रही इन योजना के कई फायदें बच्चों को मिल सकते है। कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी वित्तीय स्थिति के कारण उचित शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं, अब इन योजनाओं की मदद से कोचिंग शुल्क और शैक्षणिक शुल्क का भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा ताकि छात्र को अपनी शिक्षा का त्याग न करना पड़े।जो उम्मीदवार के पास कोचिंग के पैसे ना हो वो इन योजनाओं की मदद से फ्री में कोचिंग कर सकते है। यह योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के लागू होने से छात्र को आर्थिक समस्या के बावजूद अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। साथ ही यह लड़कियों को आगे बढ़ने और सशक्त करने में भी योगदान करेंगी।
Central Government Financial Schemes का लाभ क्या है?
कई छात्र ऐसे हैं जो अपनी वित्तीय स्थिति के कारण उचित शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं, अब इन योजनाओं की मदद से कोचिंग शुल्क और शैक्षणिक शुल्क का भुगतान भारत सरकार द्वारा किया जाएगा ताकि छात्र को अपनी शिक्षा का त्याग न करना पड़े। यह योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के लागू होने से छात्र को आर्थिक समस्या के बावजूद अच्छी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस योजना के माध्यम से नि:शुल्क कोचिंग और वजीफा प्रदान किया जाएगा।
Central Government Financial Schemes कौन-कौन सी है?
- 1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Beema Yojana
- 2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana
- 3. अटल पेंशन योजना Atal Pension Yojana
- 4. अटल पेंशन योजना (APY) के फायदे और नुकसान Atal Pension Yojana(APY) Pros and Cons
- 5. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की विशेषताएं Features of Sovereign Gold Bonds
- 6. स्वर्ण मुद्रीकरण योजनाएं Gold Monetisation Schemes
- 7. एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन योजना) NPS(National Pension Scheme)
- 8. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) । Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana(PMGKY)
Central Government Financial Schemes Eligibility
इन Central Government Financial Schemes का फायदा सभी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र कर सकते है। Central Government Financial Schemes का सबसे अधिक फायदा युवा वर्ग को होगा क्योंकि अब उन्हें कोचिंग में महंगे महंगे कोर्स करने के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेगे।
How to Apply Online in Central Government Financial Schemes?
- Central Government Financial Schemes का लाभ उठाने के लिए और अपने आपको पंजीककृ करने के लिए, आपको सबसे पहले इसकी आधिकारीक वेबसाइट को ओपन करना होगा
- अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर की सक्रीन पर एक होम – पेज खुल जाएगा।
- अब आप अपने आपको इसमें Enroll Now कर लें।
- इसके बाद अब आपकी स्क्रीन पर एक पॉप – अप शो होगा।
- अब आपको पंजीकरण करने के लिए अप्शन सलेक्ट करना होगा।
- अब आप इसमें पंजीकरण कर सकते है।
- पंजीकृत होने के बाद अब वेबसाइट को खोलें।
- वेबसाइट में आपका एप्लिकेशन फॉर्म खुल जाएंगा, अपने फॉर्म को ध्यान से भरें और पूछी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब लास्ट में सबमिट का बटन दबा दें, अब आप फ्री में कोर्स करने के लिए योग्य है।
Central Government Financial Schemes Important Documents
- आधार कार्ड Aadhar Card
- निवास प्रमाण पत्र Residence Certificate
- मोबाइल नंबर Mobile Number
- ईमेल आईडी Email ID
- पासपोर्ट साइज फोटो Passport Size Photo
- शिक्षा योग्यता विवरण Education Qualification Details
Central Government Financial Schemes Important Links
Direct Link | Click Here |
Our website | Click Here |
Official Website | ClicK Here |
Central Government Financial Schemes FAQs
Central Government Financial Schemes के कोर्स हाइलाइट्स क्या है?
Central Government Financial Schemes के कोर्स हाइलाइट्स क्या है-
> 10 वीडियो
> 1+ घंटे की सामग्री
> 3+ पूरक अध्ययन सामग्री
> पूर्ण लंबाई परीक्षण (FLT)
Central Government Financial Schemes के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज?
Central Government Financial Schemes के लिए आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज-
1. आधार कार्ड Aadhar Card
2. निवास प्रमाण पत्र Residence Certificate
3. मोबाइल नंबर Mobile Number
4. ईमेल आईडी Email ID
5. पासपोर्ट साइज फोटो Passport Size Photo
6. शिक्षा योग्यता विवरण Education Qualification Details