Delhi University DUET PG | BEd Admission Online Form 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी के लिए आवेदन शुरू, जानें सम्पूर्ण जानकारी

Delhi University DUET PG | BEd Admission Online Form 2022: यदि आप दिल्ली विश्वविद्यालय यानि डीयू से पोस्ट ग्रेजुएएशन करने का सोच रहे है तो आप अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से पीजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आप इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है। बता दें कि DU PG 2022 एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में जारी कर दिए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू कर दी गई थी। पोस्टग्रेजुएशन प्रोगाम में एडमिशन करने के लिए छात्रों को 15 मई से पहले आवेदन करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Delhi University में Addmission लेने के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित की गई है और 50 फीसदी सीट DUET की चयन प्रक्रिया के माध्यम से भरी जाएंगी। DUET की चयन प्रक्रिया देश के 28 राज्यों में आयोजित होगी और हर राज्य में एक सेंटर होगा।

ABVMU CET B.Sc Nursing Admission 2022 {Registration}
DHE Haryana College Admission 2022
Reet Syllabus 2022 PDF Download in Hindi


पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से ग्रेजुएशन की ड्रिग्री होनी चाहिए। DUET के रिजल्ट पर छात्रों की कॉन्सिलिंग की प्रक्रिया की जाएंगी। वहीं जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है उनका मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन किया जाएगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय DUET PG, बीएड प्रवेश ऑनलाइन फॉर्म 2022 अवलोकन (Delhi University DUET PG | BEd Admission Online Form 2022 Overview)-

परीक्षा का नामDelhi University Entrance Test (DUET)
विभाग का नामNational Testing Agency (NTA)
ऑफिसियल वेबसाइटnta.ac.in/DuetExam, www.du.ac.in 
एग्जाम लेवलयूनिवर्सिटी लेवल
साल में कितनी बार आयोजितसाल में एक बार
एग्जाम मोडComputer Based Test (CBT)
आवेदन मोडऑनलाइन
कैटेगरीAdmission

पीजी बीएड प्रवेश के लिए DUET परीक्षा पैटर्न (DUET Exam Pattern for PG BEd Admissions)-

एग्जाम मोडComputer Based Test
कुल प्रश्न50/ 100
प्रश्न टाइपMultiple Choice Questions (MCQs)
समय अवधि2 hours
परीक्षा मध्यमEnglish (Language courses are exception)
मार्किंग स्कीम4 अंक सही उत्तर पर और हर एक गलत उत्र पर 1 अंक काट लिया जाएगा

 

पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता शर्तें (Eligibility Conditions for PG Courses)-

कोर्सयोग्यता
Master of Physical Educationकिसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.P.Ed. या B.Sc. ( Health and Physical Education) में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
LL.Mदिल्ली यूनिर्वसिटी से 3 या 5 साल की  LL.B degree न्यूनतम 50% अंक के साथ होनी चाहिए (45% एससी/ एसटी/ ओबीसी/ सीडब्लू/पीडब्लूबीडी) योग्यता परीक्षा में बैठने वाले भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
MA Economicsदिल्ली विश्वविद्यालय या किसी अन्य मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की ड्रिग्री (किसी भी विषय) में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
MA Englishदिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) में कम से कम 45% अंक होने चाहिए। (ओबीसी और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 40.5%)
MA Historyडीयू से बीए (ऑनर्स) इतिहास में न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए।DUET 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

DUET 2022 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for DUET 2022?)-

DUET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले डीयू की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद अब अप्लाई के लिंक पर जाकर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पर जाएं।
  • अब मांगी गई जानकारी जैसे उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज भरें।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें और दिशानिर्देशों के मुताबिक सभी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अपने वर्ग के अनुसार फॉर्म का भुगतान करें।
  • इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।

DUET PG सिलेबस (DUET PG Syllabus)-

कोर्सपीडीएफ डाउनलोड करें
MA / MScClick here
M.Phill / PhDClick here
L.L.M/ L.L.B/ PhdDClick here

 

DU B.Ed 2022 सिलेबस (DU B.Ed 2022 Syllabus)-

Reasoning and General Awareness – इसमें उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान और सामाजिक, राजनीतिक, पर्यावरण और आर्थिक मुद्दों के बारे में जागरूकता का परीक्षण किया जाएगा। इसमें शिक्षण और सीखने की स्थितियों के परिप्रेक्ष्य और विश्लेषण और प्रतिक्रियाओं की जांच करने के लिए प्रश्न भी होगें। तर्क गणितीय, तार्किक और मौखिक तर्क क्षमताओं का आकलन करेगा। यह डेटा का विश्लेषण और व्याख्या करने और समस्याग्रस्त स्थितियों के समाधान खोजने के लिए उम्मीदवारों की क्षमताओं का भी आकलन होगा।

Subject Knowledge up to class 10th – इसमें माध्यमिक स्तर तक विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और गणित में अवधारणाओं की समझ और अनुप्रयोग पर आधारित प्रश्न होंगे।

  • Language Proficiency –  इसमें उम्मीदवार से अंग्रेजी और हिंदी दोनों में पढ़ने की समझ का आकलन किया जाएगा।

DUET 2022 के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee for DUET 2022)-

आवेदन शुल्क सभी यूजी, पीजी और पीएचडी के लिए बराबर होगा।

नोट- उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म वापस करने पर आवेदन शुल्क वापस नही किया जाएगा।
CategoriesApplication Fee Amount
जनरल/ ओबीसी750/- रूपए प्रति कोर्स
एससी / एसटी/ पीडब्लूडी 300/- रूपए प्रति कोर्स

 

DUET परीक्षा केंद्र (DUET Exam Centers)-

S.No.शहरS.No.City
1अहमदाबाद/ गांधीनगर13जयपुर
2अमृतसर14जम्मू
3बैंगलोर15कोलक्ता
4भोपाल16मुंबई
5भुवनेश्वर17नागपुर
6चंडीगढ़/ मोहाली18पटना
7चेन्नई19रायपुर
8देहरादून20रांची
9दिल्ली एनसीआर (शामिल है – दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, साहिबाबाद, गाजियाबाद)21शिमला
10गुवाहाटी22श्रीनगर
11हैदराबाद23थिरुवनंतपुरम
12इंफाल24वाराणसी

DUET महत्वपूर्ण लिंक (DUET Important Links)-

Apply onlineApply Online
Download NotificationDownload Notification
Official WebsiteDU Official Website
Our Websitehttps://crectirupati.com/

Delhi University DUET PG | BEd Admission Online Form 2022 अक्सर पूछे गये प्रश्न (FAQs)-

DUET के लिए अप्लाई कौनसी वेबसाइट से करें? (From which website for DUET?)

DUET के लिए आप nta.ac.in/DuetExam, www.du.ac.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

DUET के लिए कितनी आवेदन शुल्क लगेंगी? (What is the application fee for DUET?)

जनरल/ ओबीसी
750/- रूपए प्रति कोर्स

एससी / एसटी/ पीडब्लूडी
 300/- रूपए प्रति कोर्स
 

DUET की मार्किंग स्कीम क्या है? (What is the marking scheme of DUET?)

DUET की परीक्षा में आपको 4 अंक सही उत्तर पर और हर एक गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा।

Leave a Comment