E Shram Card Update 2022: ई श्रम कार्ड धारकों को घर बनाने के लिए मिल रहे पैसे, आज ही लें लाभ

E Shram Card Update 2022: सरकार करोड़ो कामगारों के लिए एक बड़ा तोहफा ले आ रही है। इससे देश के ई-श्रम कार्ड धारकों को कई लाभ मिलेंगे। यदि आप इस योजना के तहत आते है तो अब आपको सरकार की ओर से दिए जा रहे लाभ उठाने का अच्छा मौका मिला है। बता दें कि इस योजना से जुड़े कामगारों पहले से 500 रुपये की किस्त के साथ-साथ कई बड़े लाभ मिल रहे हैं। इसके अलावा अब सरकार अपने बेघर ई-श्रम कार्ड धारकों को घर बनाने के लिए पैसे भी देगी।

आज हम आपको इस आर्टिकल में E Shram Portal, Eshram Portal Registration, Labour Ministry, Business, Worker, Shram Yogi Mandhan Yojana,E-Shram Second Installment, E-Shram Registration Online, E-Shram Card Registration, E-Shram Card For Unorganised Sector Workers, E-Shram Card Benefits, E-Shram Card आदि के बारें में विस्तार से जानकारी देंगे।

E Shram Card payment Status 2022
E shram card

E Shram Card Update 2022

वैसे हर कोई चाहता है कि उसका एक आशियाना हो, लेकिन जो गरीब मजूदर जिनके पास इतने पैसे नहीं होते है उनका यह सपना सपना ही रह जाता है। लेकिन अब यदि आप ई-श्रम कार्ड धारकों में से एक है और आपके पास भी ई-श्रम कार्ड है, तो अब आप भी सरकार की ओर से दिए जा रहे लाभ का फायदा उठा सकते है और अपने घर को मनाने का सपना पूरा कर सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत सरकार अपने ई-श्रम कार्ड धारकों को मकान निर्माण के लिए धनराशि प्रदान करेंगी।

बता दें कि इससे पहले श्रम विभाग की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही है जैसे- मुफ्त सिलाई मशीन, आपके काम के लिए मुफ्त उपकरण, बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल आदि का लाभ भी मिलता है। इसके अलावा सरकार अब इसे राशन कार्ड से जोड़ने का प्रबंध करने जा रही है, जिससे ई-श्रम कार्ड धारक देश की किसी भी राशन की दुकान से आसानी से राशन मिल सके।

E Shram Card Update 2022 Overview

कार्ड का नामE Shram Card
 सरकार केंद्र सरकार
लाभRs 1000/- मासिक सहाता और बीमा
ई श्रम कार्ड किस्त तारीखJanuary, 2022
श्रमिक कार्ड भुगतान तारीखJanuary, 2022
केटेगरी Government Schemes
ट्रांसफर मोडDBT (Direct Bank Transfer)
राज्यसभी राज्य
पोस्ट टाइपयोजना
ऑफिसियल वेबसाइटeshram.gov.in

E Shram Card Status 2022 Important Documents :

  • बैंक अकाउंट नंबर Bank Account Number
  • आधार कार्ड Aadhar Card
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र Domicile Certificate

Steps to Check E Shram Card Status by Aadhar Card

  • सबसे पहले E Shram की ऑफिसियल वेबसाइट Eshram.gov.in पर जाएं।
  • यदि आप E Shram Card Status आधार कार्ड के माध्यम से चेक करना चाहते है तो ई आधार कार्ड स्टेटस चेक लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अब आपको अपना श्रमिक कार्ड नंबर या फिर यूएएन नंबर या अपना आधार कार्ड नंबर डालें।
  • इसके बाद अब पोर्टल दर्ज करें।
  • इसके बाद अब आप आसानी से अपनी E Shram Card Status 2022 चेक सकते हैं।
  • आधार कार्ड के माध्यम से भी आप E Shram Card Status 2022 चेक सकते हैं।

E Shram Card Status 2022 Helpline Number

आपको बता दें कि e Shram Card का शुभारंभ 26 अगस्त 2021 को किया गया था। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाकर देश के करोड़ो श्रमिक व मजदूर सरकार की ओर से दी जा रहे लाभ का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना का शुरूआत केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा की गई थी। यदि आपने इसके लिए रजिट्रेशन नहीं कराया है तो जल्द ही ऑफिसियल साइट पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते है। इस दौरान यदि आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप सरकार द्वारा बनाई गई हेल्पडेस्क से मदद ले सकते है।

  • यदि आपको पंजीकरण करने दौरान किसी भी तरह परेशानी आती है तो आप सरकार के हेल्पडेस्क नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इस नंबर पर फोन कर आप आसानी से अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।  
  • बता दें कि इसके लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिक सामान्य सेवा केंद्र की मदद से या फिर राज्य सरकार के कार्यालय के जरिए इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के दौरान यदि आपको कोई परेशानी आती है तो हेल्पडेस्क नंबर 14434 पर संपर्क कर समाधान पा सकते है।

E Shram Card Objective

E-Shram Card का मुख्य उद्देश्य प्लेटफार्म श्रमिक, घरेलू श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक गिग, कृषि श्रमिक आदि समेत सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ पहुंचाना है। ई-श्रम पोर्टल देश के करोड़ों मजूदरों की स्थिती को सुधारने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है। E Shram Card के देश के श्रमिकों को उनके कौशल और अच्छे भविष्य के लिए रोजगार प्रदान करने में भी मदद करती है।

How To Check E Shram Card Payment Status Online?

E Shram Card Payment Status- यदि आप श्रमिक कार्ड का पैसा चेक चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • उसके लिए सबसे पहले आपको सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट pfms. NIC. In पर लॉगइन करना होगा।
  • इसके बाद know your payment के ओप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का नाम आदि जुड़ी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद अब send OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल पर आई ओटीपी को डालें और वेरीफाई करें।
  • वेरीफाई करने के बाद अब आपके सामने आपके बैंक की सभी जानकारी आ जाएगी।

Important Links for E Shram Card Update 2022

Officail WesbsiteClick Here
HomePageClick Here

E Shram Card Update 2022- FAQs

E Shram Card योजना किस मंत्रालय के तहत आती है?

E Shram Card योडना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आती है।E Shram Card योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आती है।

E Shram Card Helpline Number क्या है?

E Shram Card Helpline Number14434 है।

E Shram Card के लिए आवेदन करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

E Shram Card के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Leave a Comment