HPSC Judiciary Mains Admit Card: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें जुड़ी जानकारी

HPSC Judiciary Mains Admit Card:हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक शाखा मुख्य परीक्षा (HPSC Judiciary Mains 2021) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि HPSC Judiciary Mains की परीक्षा पंचकूला में 6 से 8 मई के बीच आयोजित होने वाली है। एचसीएस ज्यूडिशियरी मुख्य परीक्षा में करीब 8 हजार ज्यादा उम्मीदवार बैठने वाले है।

हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य में सिविल जज न्यायिक प्रभाग के करीब 256 पदों को की भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है। HPSC Judiciary Mains 2021 का नोटिफिकेशन आप ऑफिसियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। इससे पहले HPSC Judiciary 2021 के लिए आवेदन अगस्त में शुरू किए गए थे।

{Direct Download Link} JEECUP Admit Card Download 2022 
BPSSC Enforcement Sub Inspector SI Admit Card 2022 Download
JNVST Admit Card Class 6 2022 Download

आज इस आर्टिकल में हम आपको Hpsc, Hpsc Hcs Judiciary Main Exam 2021, Hpsc Hcs Judiciary Main Exam 2021 Admit Card, Hcs Judiciary Main Exam Admit Card, Hpsc Judiciary Main Exam, Admit Card, Hpsc Admit Card, एचपीएससी, एचपीएससी एचसीएस, न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा, आदि के बारें में विस्तार से बताएंगे।

Table of Contents

HPSC Judiciary Mains Admit Card (Hpsc hcs judiciary main exam 2021)-

विभाग का नामहरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC)
Advt. No.01/2021
पद का नामसिविल जज (जूनियर विंग)
वेकेंसी256
सेलेरी/ पे स्केल27700- 770- 33090- 920- 40450- 1080- 44770 रूपए
जॉब लोकेशनहरियाणा
अप्लाई करने की आखिरी तारीख15 सितंबर 2021,
ऑफिसियल वेबसाइटwww.hpsc.gov.in
कैटेगरीAdmit card
हेपलाइन नंबर0172 – 2560755; [email protected]
पताबेज़ 1-10, ब्लॉक-बी, सेक्टर-4, पंचकुला-134112, हरियाणा

एचपीएससी एचसीएस न्यायपालिका मुख्य परीक्षा 2021 पात्रता (Hpsc hcs judiciary main exam 2021 Eligibility)-

एचपीएससी एचसीएस न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्था से बैचलर की ड्रिग्री होनी चाहिए। बैचलर ड्रिग्री किसी भी विषय में हो सकती है।

एचपीएससी एचसी न्यायपालिका आयु सीमा (Hpsc hcs judiciary Age Limit) –

  • उम्मीदवार (डीएसपी के पद को छोड़कर) की उम्र 1 जनवरी 2021 से 18 वर्ष से कम और 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • डीएसपी पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदकों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • वहीं आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।

एचपीएससी एचसी न्यायपालिका 2021 रिक्ति विवरण (Hpsc hcs judiciary 2021 Vacancy Details)-

पद का नामवेकेंसी
एचसीएस (Judiciary)- Actual239 (UR- 156, एससी -40, बीसीए -21, बीसीबी -11, ईडब्लूएस-11);
(ईएसएम-13,ईएसपी -7, पीडब्लूडी-10)
एचसीएस (Judiciary)- Anticipatory17 (UR- 10, एससी -4, बीसीए -1, ईडब्लूएस -2);
(ईएसएम जनरल)-1

एचपीएससी एचसीएस न्यायपालिका 2021 महत्वपूर्ण तिथियां (Hpsc hcs judiciary 2021 Important Dates)-

आवेदन शुरू15 अगस्त 2021
आवेदन की आखिरी तारीख15 सितंबर 2021
प्रिंलिम परीक्षा13 नवबंर 2021
प्रिलिंम रिजल्ट7 दिसंबर 2021
hpsc hcs judiciary main exam 2021 ऑनलाइन फॉर्म16-25 मार्च 2022
hpsc hcs judiciary main exam 2021 परीक्षा तारीख6 – 8 मई 2022

एचपीएससी एचसीएस न्यायपालिका मुख्य परीक्षा 2021 आवेदन शुल्क (Hpsc hcs judiciary main exam 2021 Application Fees)-

  • जनरल / ईडब्ल्यूएस (पुरुष) / अन्य राज्य पुरुष:  1000/- रूपए
  • पीडब्ल्यूडी (हरियाणा): रु. 0/-
  • महिला/अन्य: 250/- रूपए

एचपीएससी एचसीएस न्यायपालिका मुख्य परीक्षा 2021 चयन प्रक्रिया (Hpsc hcs judiciary main exam 2021 Selection Process)-

  • प्रिलिंम लिखित परीक्षा (500 अंक)
  • मुख्य लिखित परीक्षा (900 अंक)
  • साक्षात्कार (200 अंक)
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चिकित्सा परीक्षण

एचपीएससी एचसीएस न्यायपालिका परीक्षा 2021 परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम (HPSC HCS Judiciary Main Exam 2021 Exam Pattern & Syllabus)-

प्रिलिंम लिखित परीक्षा objective type परीक्षा होगी। इसमें कुल 125 प्रश्न होगें, जिसके लिए उम्मीदवार को एक सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे। वहीं हर एक गलत उत्तर के लिए 1/5 यानि 0.80 अंक काट लिए जाएगें।  

एचपीएससी एचसीएस न्यायपालिका परीक्षा सिलेबस (Hpsc hcs judiciary exam Syllabus)-

Hpsc hcs judiciary exam के प्रिलिंम में आपसे करंट अफेयर्स, भारतीय कानूनी इतिहास, संवैधानिक विकास और नागरिक कानून से जुड़े हुए सवाल पूछे जाएगें जो कुछ इस प्रकार है।

विषयप्रश्नसमय
अग्रेजी1252 घंटे
करंट अफेयर्स व जीके
विश्लेषणात्मक कौशल
Reasoning
Aptitude

एचपीएससी एचसीएस न्यायपालिका मुख्य परीक्षा (HPSC HCS Judiciary Main Exam)-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि HPSC HCS Judiciary Main Exam केवल वे ही उम्मीदवार दे सकते है जिन्हें प्रिलिंम में न्यूनतम 150 अंक मिले हो। एचसीएस (ज्यूडिशियल मेन्स) 2021 में कुल 5 लिखित पेपर आयोजित कराए जाएंगे। साथ ही एक वाइवा वॉयस होगा जो एचसीएस 2021 परीक्षा का अंतिम चरण होगा।  

अंग्रेजी का पेपर छोड़कर यह परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों में आयोजित होगी। एचसीएस (न्यायिक शाखा) 2021 मेन्स के हर एक पेपर के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे दिए जाएगें। वहीं प्रश्नों उम्मीदवार को सब्जेक्टिव और नैरेटिव दोनों ही प्रकार के दिए जाएंगे।

पेपरविषयअंक
पेपर-I: सिविल लॉ Iनागरिक प्रक्रिया संहिताअनुबंध अधिनियमसाझेदारी अधिनियममाल की बिक्री अधिनियमविशिष्ट राहत अधिनियमपंजाब कोर्ट एक्टभारतीय साक्ष्य अधिनियमहरियाणा शहरी (किराया और बेदखली का नियंत्रण) अधिनियम200
पेपर-II: सिविल लॉ -IIहिंदू कानूनमुस्लिम कानूनप्रथागत कानूनपंजीकरण का कानूनसीमा अधिनियम200
पेपर -III: क्रमिनल लॉभारतीय दंड संहिताआपराधिक प्रक्रियाभारतीय साक्ष्य अधिनियम200
पेपर -IV: अंग्रजीनिबंध लेखन- 100 अंकप्रिसिस राइटिंग- 25 अंकसमझ- 25 अंकसुधार- 25 अंकशब्द और वाक्यांश- 25 अंक200
पेपर -V: हिंदीअंग्रेजी पैसेज का हिंदी में अनुवाद- 20 अंकहिंदी गद्यांश का गद्य लेखन- 30 अंकहिंदी निबंध, मुहावरे और सुधार- 50 अंक100

एचपीएससी एचसीएस मुख्य प्रवेश पत्र महत्वपूर्ण लिंक (Hpsc hcs Main admit card Important Links)-

HPSC HCS Judicial Main admit cardHPSC HCS Judicial Mains Admit Card
HPSC HCS Judicial Main admit card noticeHPSC HCS Judicial Branch Mains Admit Card Notice
HPSC HCS Judicial Main exam noticeHPSC HCS JB Mains Exam Date Notice (dated 30.3.2022)
Our websiteClick Here

अक्सर पूछे गये प्रश्न HPSC Judiciary Mains Admit Card के लिए (FAQs)

HPSC HCS Judicial Main परीक्षा कब है? (When is the HPSC HCS Judicial Main Exam?)

HPSC HCS Judicial Main परीक्षा 6-8 मई को है।

HPSC HCS Judicial की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है? (What is the official website of HPSC HCS Judicial?)

HPSC HCS Judicial की ऑफिसियल वेबसाइट  www.hpsc.gov.in है।

Leave a Comment