Jiwaji university Admission 2022 Admission form, Application process, Eligibility, Fee, Selection Process, Seats

Jiwaji university Admission 2022 : यदि आप यूजी या पीजी के विभन्न कोर्सों के एडमिशन करने की सोच रहे है तो आज यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। Jiwaji university द्वारा 2022 Admission के लिए ऑफिसियल वेबासाइट पर नोफिकेशन जारी कर दिया गया है।

Jiwaji university Admission 2022

जो उम्मीदवार Jiwaji university के लिए आवेदन करना चाहते है वो अपना Admission form 2022 6 मई से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि Jiwaji university के लिए आप 30 जून,2022 तक आवेदन कर सकते है। उसके बाद आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी।

दोस्तों यदि आप Jiwaji university के लिए अप्लाई करना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट में नीचे दिए बिदुंओ को फॉलो कर आवेदन कर सकते है। चलिए अब आपको Jiwaji university से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताते है।

Friends, if you want to apply for Jiwaji University, then you can apply by following the points given below in this post. Let us now tell you in detail all the information related to Jiwaji University.

Bharat Ke Sabse Achhe College
DHE Haryana College Admission 2022
BHU Admission Form 2022

Jiwaji university Admission 2022 Overview

यूनिवर्सिटी का नामJiwaji university
यूनिवर्सिटी प्रकारState university
आवेदन शुरू तारीख5 मई, 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख30 जून, 2022
पहली मेरिट लिस्ट जारी तारीख07 जुलाई, 2022
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी तारीख15 जुलाई, 2022
यूनिवर्सिटी एफ़िलिएशनयूजीसी
यूनिवर्सिटी स्थापित तारीख  23 मई, 1964
यूनिवर्सिटी यूजी कोर्सBBA, BCA, B.Lib, BA LLB, BTM, BHM & CT,BM, BAM , MAM
पीजी कोर्सLLM, MA, MBA, M.COM, MP.ed, M.sc
अन्य कोर्सM.Phin, MJMC
सर्टिफिकेट कोर्सइंग्लिश में सर्टिफिकेट, फ्रैंच में सर्टिफिकेट
पतासचिन तेंदुलकर रोड, कैलाश नगर, महलगांव, ग्वालियर, मध्य प्रदेश 474001

Jiwaji university Admission 2022 Important Dates

 अप्लाई करने की तारीख5 मई, 2022
अप्लाई करने की अंतिम तारीख30 जून, 2022
एडमिशन पहली मेरिट लिस्ट तारीख07 जुलाई, 2022
एडमिशन दूसरी मेरिट लिस्ट तारीख15 जुलाई, 2022

जीवाजी विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन Jiwaji University UG Admission

Jiwaji University UG Admission के लिए चिकित्सा, इंजीनियरिंग, पर्यटन, होटल प्रबंधन आदि जैसे विभिन्न कोर्स है। जो छात्र Jiwaji University से अपनी ग्रेजुएशन करना चाहते है उन्हें पहले Jiwaji University UG Entrance Exam पास करना होगा। इसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसके बाद ही आपकी एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी।

कोर्सपात्रताविशेषज्ञता
BScकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ साइंस सबजेक्ट से 12वीं पास होनी चाहिएभौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, जैव रसायन
BEकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12 वीं पास होनी चाहिए, इसके साथ ही मैंन सबजेक्ट भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित होने चाहिए।इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन, कंप्यूटर विज्ञान
BAकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं परीक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए।जन संचार

जीवाजी विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश (Jiwaji University PG Admission)

कोर्सपात्रता मापदंडविशेषज्ञता
MAकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।पत्रकारिता और जनसंचार, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत
MSCकिसी प्रासंगिक स्ट्रीम में बीएससी होनी चाहिए।फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कमर्शियल मेथड्स ऑफ इंडस्ट्रियल एनालिसिस, एनवायर्नमेंटल केमिस्ट्री, जियोलॉजी
MBAकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।वित्तीय प्रशासन, अस्पताल प्रशासन और व्यवसाय अर्थशास्त्र

जीवाजी विश्वविद्यालय आवेदन पत्र प्रक्रिया 2022 (Jiwaji University Application Form Process 2022)

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले जीवाजी विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्क्रीन पर दिखाई दे रहे होम पेज पर अब आपको“apply now” के विकल्प का चयन करना है।
  • क्लिक करते ही अब आपको “अप्लाई ऑनलाइ” का विकल्प दिखाई देगा, इसपर जाकर क्लिक करें।
  • अब इसमें अपना प्रोफाइल बनाएं और फॉर्म को में पूछी गई जानाकारी भरें।
  • इसके बाद अब मांगे गए सभी दस्तावेज़ जैसे मार्कशीट, डिग्री, साइन, फोटो आदि अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल पर आपकी सभी डिटेल्स आ जाएंगी।

जीवाजी विश्वविद्यालय आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज (Jiwaji University Application Form Documents Required)

  • Mark sheets (मार्क शीट)
  • Result card of entrance exam (प्रेवश परीक्षा का रिजल्ट)
  • Date of birth proof (जन्म तिथि का प्रमाण)
  • Character and caste certificate (चरित्र और जाति प्रमाण पत्र)
  • Research proposal for Ph.D. programs (पीएच.डी. के लिए अनुसंधान प्रस्ताव)
  • Recent photo (फोटो)

जीवाजी विश्वविद्यालय प्रवेश: पीजी कोर्स (Jiwaji University Admission: PG Courses)

कोर्स का नामविशेषज्ञतापात्रता मापदंड
एमजेएमसी –बीजेएमसी
एमसीए –ग्रेजुएशन
एम. टेकइलेक्ट्रानिक्स  बी.ई/बी.टेक डिग्री
एम.एससीजैव प्रौद्योगिकीबीएससी
एम.एससीआणविक मानव आनुवंशिकीविज्ञान के साथ 12वीं
एम.एससीतंत्रिका विज्ञानविज्ञान के साथ 12वीं  
एम.एससीभौतिक विज्ञानविज्ञान के साथ 12वीं  
एम.एससीइलेक्ट्रानिक्सविज्ञान के साथ 12वीं  
एम.एससीखाद्य प्रौद्योगिकीविज्ञान के साथ 12वीं  
एम.एससीरिमोट सेंसिंग और जीआईएस
एम.एससीरसायन विज्ञान
एम.एससीभूगर्भशास्त्र
एम.एससीजीव रसायन
एम.एससीकीटाणु-विज्ञान
एम.एससीपर्यावरण विज्ञान
एम.एससीवनस्पति विज्ञान
एम.एससीप्राणि विज्ञान
एम.एससीअभ्रक
एम.एससीफार्म केमिस्ट्री
एम.एससीऔद्योगिक रसायन विज्ञान
एम.एससीकंप्यूटर विज्ञान
एम.एससीपर्यावरण रसायन विज्ञान
एम.फार्माफार्माबी फार्मा की ड्रिग्री
एम. फार्माऔद्योगिक फार्मेसी
एमपी.ईडी –बी.ईडी ड्रिग्री
एमएलआई.सी –बी एलआई.सी ड्रिग्री
एमकोम –50 प्रतिश्त के साथ ग्रेजुएशन
एम एइंग्लिशग्रेजुएशन ड्रिग्री
एम एयोगा
एम एहिंदी
एम एएजुकेशन
एम एसंस्कृत
एम एहिस्टरी
एम एविस्तार शिक्षा और सामाजिक कार्य
एम एराजनीति विज्ञान
एम एसार्वजनिक प्रशासन
एम एअर्थशास्त्र
एम एज्योतिर्विज्ञान
एम एएआईएचसीए
एलएलएम – एल एल बी ड्रिग्री

जीवाजी विश्वविद्यालय प्रवेश महत्वपूर्ण लिंक (Jiwaji University Admission Important Links)

Official linkClick Here
UG Admission noticeClick here
PG Admission noticeClick Here
Admission eligibilityClick Here
Fees structureClick Here
Application FormClick Here
Our Home page Click Here

जीवाजी विश्वविद्यालय प्रवेश महत्वपूर्ण सवाल (Jiwaji University Admission FAQs)

Q1.Jiwaji University के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है?

Jiwaji Universityके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून है।

Q2. Jiwaji University की पहली मेरिट लिस्ट कब जारी होगी?

Jiwaji University की पहली मेरिट लिस्ट 07 जुलाई को जारी होगी। 

Leave a Comment