SSA Gujarat Online Hajari- Login, Attendence, Download application

SSA Gujarat Online Hajari: गुजरात प्रारंभिक शिक्षा परिषद द्वारा एसएसए गुजरात ऑनलाइन हाजरी 2022 पोर्टल की शुरूआत की है। अब इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी शिक्षकों की हाजिरी ऑनलाइन रजिस्टर हो जाएंगी। अब ऑनलाइन मोड से गुजरात के सभी टीचर्स की लग जाएगी। इस पोर्टल को छात्रों की पढ़ाई को बेहतर बनाने और शिक्षकों की हाजिरी चेक करने के उद्देश से बनाया गया  है। यह पोर्टल छात्रों के भविष्य हेतु शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में विकास में भी योगदान देगा।

दोस्तों, आपको बता दें की भारत लगातार डिजिटलीकरण की और बढ़ रहा है ऐसे में सरकारे विभागों को ऑनलाइन link कर रही है जिससे आम जनमानस और सरकार के मध्य पारदर्शिता बनी रहे और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके. आपको बता दें की SSA Gujarat online hajiri इसी उद्देश्य के साथ स्बुरु किया गया है.

आज हम इस आर्टिकल में Ssagujarat.Org Attendance Portal के बारे में जुड़ी सभी जानकारी बताएंगे। जैसे SSA Gujarat Online Hajari का उद्देश, SSA Gujarat Online Hajari का लाभ, SSA Gujarat Online Hajari उपलब्ध सुविधाएं, SSA Gujarat Hazri Portal Teacher Login, Ssagujarat.Org Portal, Aadhaar Based Attendance System Login, Download SSA Gujarat Online Hajari App आदि के बारें में विस्तार से बताएंगे।

LIC IPO Update
UP Learning License Online Form 2022
{Step-by-Step} GeM Login and Registration 
UP Anganwadi Bharti 2022

SSA Gujarat Online Hajari

गुजरात सरकार द्वारा बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने और शिक्षकों की हाजरी को चेक करने के लिए SSA Gujarat online hajari  नामक एक पोर्टल को लॉन्च किया है, यह पोर्टल sarv shiksha abhiyan के तहत शुरू किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात सरकार ने sarv shiksha abhiyan के तहत शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन लेना शुरू कर दिया है। राज्य के सभी शिक्षकों को sarv shiksha abhiyan के ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी हाजरी दर्ज करानी होगी। सिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है जो गुजरात सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

To promote the education of children and to check the attendance of teachers, the Gujarat government has launched a portal called SSA Gujarat online hajari, this portal was started under sarv shiksha abhiyan. For your information, let us tell you that the Gujarat government has started taking the attendance of teachers online under sarv shiksha abhiyan. All the teachers of the state have to register their attendance on the online portal of sarv shiksha abhiyan. There is a very good way to make the system transparent which is started by the Government of Gujarat.

SSA Gujarat Online Hajari Overview

पोर्टल का नामSSA Gujarat Portal Online
राज्यगुजरात
विभागप्रारंभिक शिक्षा परिषद, शिक्षा विभाग, गुजरात
लाभराज्य में शिक्षा को बढ़ाना
उद्देश्यराज्य स्तर पर शिक्षा में बदलाव लाना
साल2022
केटेगरी Government Scheme
लाभार्थीगुजरात के बच्चे
अटेंडेंस मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटwww.ssagujarat.org

SSA Gujarat Online Hajari Objective

सर्व शिक्षा अभियान SSA गुजरात- राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत SSA Gujarat Online Hajari को शुरू का मुख्य उद्देश राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना और बच्चो समेत सभी अभिवाकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। बता दें गुजरात सरकार की तरफ से शिक्षा की ओर यह पहला कदम है। अब शिक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी पाने के लिए छात्र ,अभिभावक और शिक्षक को केवल पोर्टल पर जाना होगा। इसे खोलते ही आप राज्य में शिक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी घर बैठे पा सकते है। इस पोर्टल से छात्राओं और सभी शिक्षकों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे। इसके बारें में हम आर्टिकल में नीचे विस्तार से चर्चा करेंगें। इस अभियान के तहत उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा भी दी गयी है।

SSA Gujarat Online Hajari पर उपलब्ध सुविधाएं

  • School Monitoring App
  • Home learning
  • Teacher Attendance
  • SSA Gujarat scholarship
  • Teacher Training
  • SSA Gujarat child tracking system
  • Teachers Report
  • Gunotsav
  • Student Attendance
  • E-Class  
  • SSA Gujarat teacher profile
  • Attendance Of Students
  • Recruitment
  • Student Report
  • Transport Facility
  • ssagujarat.org
  • GIS Mapping
  • SSA Gujarat online mark entry
  • Migration Monitoring System
  • Teachers’ Attendance
  • Periodical Assessment test
  • Online Circular
  • Time to Mark Attendance

How to check attendance on SSA Gujarat Online Hajari?

SSA Gujarat पोर्टल पर उपस्थिति चेक करने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओ को ध्यान से पढ़े और फॉलो करें।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपको ढेर सारे विकल्प दिखेंगे।
  • उसमें से आपको online attendance system पर जाकर क्लिक करना होगा ।
  • अब एक होम दिखाई देगा।
  • अब इसपर लॉगइन करें।
  • इसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें।

SSA Gujarat Online Hajari Timing

  • शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति केवल सोमवार से शुक्रवार सुबह 11:30 बजे तक ही भर सकते है।
  • वहीं, द्वितीय पाली के स्कूलों में शिक्षक उपस्थिति सोमवार से शुक्रवार तक 02:00 बजे तक ही भरी जा सकेगी।
  • शनिवार के दिन शिक्षकों को उपस्थिति दोपहर 12:30 बजे तक भरनी जरूरी है।

How to download SSA Gujarat Mobile Application?

निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से SSA Gujarat Mobile Application Download कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर एप्प को खोलिए।
  • इसके बाद सर्च वाले ओप्शन में जाकर SSA Gujarat Attendance सर्च करें।
  • अब SSA Gujarat Mobile Application को डाउनलोड करें।
  • Download होने के बाद अब इसे install कर लें।
  • अब आपके फोन में SSA Gujarat Mobile Application खुल जाएंगी।

Helpline number of SSA Gujarat Online Hajari

यदि आपको SSA Gujarat Online Hajari से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है या इससे इस जुड़ी आपकी समस्या है को आपक टोल फ्री नंबर 18002331026 पर फोन कर अपनी जानकारी का समाधान पा सकते  है।

SSA Gujarat Online Hajari Important Links

Official WebsiteClick Here
Our websiteClick Here

SSA Gujarat Online Hajari FAQs

SSA Gujarat Online Hajari की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?

SSA Gujarat Online Hajari की ऑफिशियल वेबसाइट www.ssagujarat.org है।

SSA Online Hajari किस राज्य की योजना है?

SSA Gujarat Online Hajari गुजरात राज्य की योजना है।

Leave a Comment