SSC GD Constable Physical Test Admit Card: जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC GD Constable Physical Test Admit Card: जो उम्मीदवार SSC GD Constable Physical Test Admit Card का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनके लिए विभाग द्वारा SSC GD Physical Admit Card 2022 जारी कर दिया गया है। अगर आप भी SSC GD Constable की सीबीटी की परीक्षा में पास हुए है और SSC GD Constable Physical Test के लिए योग्य है तो आप SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर SSC GD Constable Physical Test Admit Card 2022 को डाउनलोड कर सकते है। यदि आपने विभाग द्वारा जारी कटऑफ को पार किया था और SSC GD Constable Physical Test के लिए शॉटलिस्ट हुए थे तो अब आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा यानि पीईटी (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण यानि पीएसटी (PST) की परीक्षा देश के कई विभिन्न केंद्रों पर आयोजित कराई जाएंगी।

दोस्तो आज इस पोस्ट में हम आपके लिए SSC GD Constable Physical Test Admit Card  से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आएं है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना SSC GD Constable Physical Test Admit Card डाउनलोड कर सकते है। साथ ही यदि आप SSC GD Constable EXAM के लिए इस साल अप्लाई करना चाहते है तो इस परीक्षा की सभी जानकारी एक बार हमारे इस पोस्ट में ध्यान से पढ़ लें।

CCC Admit Card May 2022
O Level Admit Card 2022
RRB NTPC CBT 2 Admit Card

एसएससी जीडी कासंटेबल फिजिकल एडमिट कार्ड (SSC GD Constable Physical Test Admit Card)

आपको बता दें कि SSC GD Constable की परीक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि (CISF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा में बतौर कांस्टेबल के पदों की भर्ती के लिए हर साल आयोजित कराई जाती है। गृह मंत्रालय की ओर से इस वर्ष कांस्टेबल के 25271 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके करीब 2 महीने बाद इस परीक्षा को विभन्न सेंटरों में एसएससी द्वारा आयोजित कराया गया था। अब जिन उम्मीदवार ने SSC GD Constable की परीक्षा को पास किया था वो अपने SSC GD Physical Admit Card 2022 को डाउनलोड कर सकते है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि (CISF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा में बतौर कांस्टेबल के पद पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवार को कई चरण पार करने होते है। जिसकी जानकारी हमने इस लेख में नीचे दी हुई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीईटी और पीएसटी में उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती और वजन को चेक किया जाता है। इसमें उम्मीदवार को निर्धारित समय में विभाग द्वारा निर्धारित किलो मीटर दौड़ लगानी होती है। यदि आप इन सब में पास हो जाते है तो लास्ट में डॉक्टरों द्वारा आपका मेडिकल टेस्ट किया जाता है।   

To get recruited as a constable in the Central Industrial Security Force (CISF), Border Security Force (BSF), Indo-Tibetan Border Police (ITBP), Central Reserve Police Force (CRPF), Sashastra Seema, a candidate has to pass several stages. Happens. The information of which we have given below in this article. For your information, let us tell you that the height, chest and weight of the candidate are checked in PET and PST. In this, the candidate has to run the kilometer prescribed by the department in the stipulated time. If you pass in all these, then at last your medical test is done by the doctors.

SSC GD Constable Physical Test Admit Card Overview

डिपार्टमेंट (Department)SSC – कर्मचारी चयन आयोग
मंत्रालय (Ministry)गृह मंत्रालय (Home ministry)
रोजगार प्रकार (Type of post)सरकारी नौकरी (sarkari naukari)
कुल वैकेंसी (Total post)25271
जगह (work location)भारत (India)
पद (post name)कांस्टेबल जीडी (SSC Constable)
ऑफिसियल वेबसाइट (official website)ssc.nic.in
अप्लाई मोड (mode of apply)Online
एग्जाम मोड (mode of exam)Online  
SSC GD Physical Test Admit Card 2022May, 2022
श्रेणी (Category)SSC GD Physical Admit Card 2022

एसएससी कांस्टेबल जीडी न्यूनतम शारीरिक विवरण (SSC Constable GD Minimum Physical Details)

1.  दौड़ 
Type (प्रकार)Male Candidates (पुरूष उम्मीदवार)Female Candidates (महिला उम्मीदवार)
Race24 मिनट में 5 Km दौड़साढ़े 8 मिनट में 1.6 Km दौड़

 

2.  ऊंचाई / Height
Category (वर्ग)Male Candidates (पुरूष उम्मीदवार)Female Candidates (महिला उम्मीदवार)
जनरल/एससी /ओबीसी170 से.मी157 से.मी
 एसटी162.5 से.मी150 से.मी

 

3.  सीना /Chest
Category (वर्ग)Male Candidates (पुरूष उम्मीदवार)Female Candidates (महिला उम्मीदवार)
जनरल/एससी /ओबीसी80/5 से.मीNot applicable
  एसटी76/5 cm से.मीNot applicable

 

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट 2022 महत्वपूर्ण दस्तावेज (SSC GD Physical Test 2022 Important Documents)

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email-Id (ईमेल आईडी)
  • Scanned Passport Size Photo (स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो जारी करने की तारीख)
  • Scanned Signature (स्कैन किए गए हस्ताक्षर)
  • 10th 12th Marksheet (मैट्रिक / हाई स्कूल मार्कशीट)

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट 2022 कैसे डाउनलोड करें (How to download SSC GD Physical Test 2022)

  • विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड के अनुभाग को खोले।
  • अब SSC GD Physical Test admit card की Link पर जाकर क्लिक करें।
  • अब अपना State और Area चुनें।
  • SSC GD Physical Test admit card 2022 Download की लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी “Registration ID और password” डालें।  
  • SSC GD Physical Test admit card 2022 सामने दिखाई देगा।
  • इसे Download करें और Printout निकाल लें।

एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षण 2022 तिथि (SSC GD Physical Test 2022 Date)

SSC GD Physical Test 2022, 18 मई से 6 जून के बीच आयोजित कराई जानी है। आपके एडमिट कार्ड में आपकी परीक्षा की तिथि और जगह का विवरण दिया होगा।

एसएससी जीडी मेडिकल टेस्ट (SSC GD Medical Test)

SSC GD Physical Test 2022 में पास होने वाले उम्मीदवारों को SSC GD Medical Test में भी पास होना होगा। जो उम्मीदवार इसमें पास होगें उनके डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा जिसके बाद उनकी भर्ती पूरी मानी जाएगी। इसके बाद आपकी ट्रेनिंग की तारीख जारी होगी और ट्रेनिंग के बाद बतौर SSC GD Constable अपना पद संबंधित विभाग में सभाल सकते है।

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट 2022 से जुड़े लिंक (SSC GD Physical Test 2022 Important Links)

SSC Online Website for GD Examssc.nic.in
SSC GD Exam Date Notice 2021Check PDF
Our Home page Click Here

 

एसएससी जीडी फिजिकल टेस्ट 2022 से जुड़े सवाल (SSC GD Physical Test 2022 FAQs)

Female Candidates को कितनी दौड़ लगानी होगी?

Female Candidates को साढ़े 8 मिनट में 1.6 Km दौड़ लगानी होगी।

Q2. SSC GD Physical Test 2022 कब होगा?

SSC GD Physical Test 2022 18 मई से 6 जून के बीच आयोजित कराई जानी है। आपके एडमिट कार्ड में आपकी परीक्षा की तिथि और जगह का विवरण दिया होगा।  

Leave a Comment