SSC GD Physical Test admit card: जीडी कांस्टेबल पीईटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC GD Physical Test admit card – कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 16 नवंबर से 25 दिसंबर के बीच आयोजित की गई एसएससी जीडी के सीपीटी की परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों के लिए विभाग द्वार पीईटी यानी फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट और पीएसटी यानि फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के एडिमट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। हर साल की तरह इस बार भी SSC GD Constable की परीक्षा देश के विभिन्न सेंटरों में आयोजित की गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस बार SSC GD Constable के कुल 25271 पदों के लिए जुलाई 2021 में नोटिफिकेशन जारी की गई थी। जिन छात्रों ने जिस 16 नवंबर से 25 दिसंबर में आयोजित हुई SSC GD Constable exam दिए थे और विभाग द्वारा जारी किए कट ऑफ को पार किया था उन सभी के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD Constable Physical Test के लिए Admit Card जारी कर दिया गया।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि एसएससी कब तक SSC GD Constable Physical Test Admit Card जारी कर सकता है। साथ ही यदि आपको यह भी बताएंगे कि आप एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे ऑफिसियल साइट से कैसे डाउनलोड कर सकते है।

RRB NTPC CBT 2 Admit Card
RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022
BSSC Mines Inspector Admit Card 2021 

SSC GD Physical Test admit card-Overview

भर्ती विभागकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
कुल भर्ती25,271
पद का नामकॉस्टेबल
आवेदन शुरूजुलाई से अगस्त , 2021
भर्ती प्रक्रियासीबीटी CBT फिजिकल टेस्ट Physical Test मेडिकल टेस्ट Medical Test दस्तावेज़ सत्यापन Document Verification
सीबीटी तारीखनंवबर – दिसंबर 2021
फिजिकल टेस्टएडमिट कार्ड जारी होने के बाद
एसएसी जीडी कॉस्टेबल फिजिकल टेस्ट एडमिट कार्ड6 मई 2022
ऑफिसियल वेबसाइटssc.nic.in

एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 (SSC GD Physical Test admit card)

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी हर साल SSC GD Constable की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है। इसमें भर्ती होने के लिए पुरूष और महिला उम्मीदवार को पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होती है जिसके पैटेर्न की जानकारी हमने नीचे आर्टिकल में दी है। परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार को पीईटी की परीक्षा में पास होना पड़ता है। इसके लिए पुरूष और महिला उम्मीदवार के लिए अलग-लग मानदंड सूनिक्षित किए गए है। जिसकी डिटेल्स आपको नीचे मिल जाएगी। इसमें पास होने के बाद आपका मेडिकल का टेस्ट होता है जो उम्मीदवार तीनों में पास होते है उन्हें इस पद के योग्य माना जाता है और उसके बाद उम्मीदवारों की ट्रेनिंग कर उन्हें अन्य सरकारी विभागों में पोस्ट कर दिया जाता है।

Let us tell you that the Staff Selection Commission i.e. SSC issues notification for the recruitment of SSC GD Constable every year. To get admitted in this, male and female candidates have to first pass a written examination, whose pattern we have given in the article below. The candidate passed in the exam has to pass in the PET exam. For this, separate criteria have been notified for male and female candidates. The details of which you will find below. After passing in this, you have a medical test, the candidates who pass in all three are considered eligible for this post and after that the candidates are trained and posted in other government departments.

एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 महत्वपूर्ण तिथियां (SSC GD Physical Test admit card 2022 Important Dates)

आवदेन करने की प्रक्रिया तारीख17/07/2021
अप्लाई करने की आखिरी तारीख31/08/2021
आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख02/08/2021
ऑफलाइन चालान भरने की अंतिम तारीख04/08/2021
सीबीटी परीक्षा तारीख16.11.2021 to 15.12.2021
रिजल्ट15th April 2022
फिजीकल परीक्षा तारीख18 May 2022 से  09.06.2022
फिजीकरल एडमिट कार्ड06.05.2022

एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डिटेल्स ( SSC GD Physical Test admit card Details)

  • Applicants’ name (उम्मीदवार का नाम)
  • Address (पता)
  • Password for examination (परीक्षा का पासवर्ड)
  • Exam date (परीक्षा तारीख)
  • Reporting time (रिपोर्टिंग टाइम)
  • Photograph (फोटो)
  • Signature (हस्ताक्षर)
  • Examination venue (परीक्षा स्थल)
  • Subjects (विषय)
  • Marks (कुल अंक)
  • Exam Duration (परीक्षा अवधि)
  • Roll number (रोल नंबर)
  • Entry time (परीक्षा हॉल में आने का समय)
  • Date of birth (उम्मीदवार की जन्म तिथि)
  • Sex (लिंक)
  • Category (कैटेगरी)

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download SSC GD Admit Card 2022?)

  • STEP 1: SSC GD Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • STEP 2: “Aspirants Login” पर जाएं।
  • STEP 3: मांगी जा रही सभी जानकारी भरें।
  • STEP 4: SSC GD Admit Card 2022 पर जाकर प्रैस करें।
  • STEP 5: फिर से मांगी जा रही जानकारी को भरें।
  • STEP 6: SSC GD Admit Card 2022 सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • STEP 7: SSC GD Admit Card 2022 में दी गई जानकारी चेक करें।
  • STEP 8: SSC GD Admit Card 2022 डाउनलोड कर लें और कलर कॉपी निकाल लें।

चयन का तरीका (Mode of Selection)

  • 1.  Computer Based Examination (CBT) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
  • 2.  Physical Efficiency Test (PET) शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
  • 3.  Physical Standards Test (PST) शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)
  • 4.  Medical चिकित्सा
  • Merit मेरिट

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) Physical Efficiency Test (PET):–

नंबरउम्मीदवार लिंकदौड़ (लद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए)दौड़ (लद्दाख क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों के अलावा अन्य उम्मीदवारों के लिए)लंबाई (सेटीमीटर)अनएक्सपैंडेड चेस्ट (सेटीमीटर)न्यूनतम विस्तार (सेटीमीटर)वज़न
1.पुरूष उम्मीदवार24 मिनट में 5 किमीसाढ़े छह मिनट में 1.6 किमी170805उम्मीदवार की उम्र और ऊंचाई को देखते हुए बीएमआई को संतुष्ट होना चाहिए।
2.महिला उम्मीदवारसाढ़े आठ मिनट में 1.6 किमी4 मिनट में 800 मीटर157उम्मीदवार की उम्र और ऊंचाई को देखते हुए बीएमआई को संतुष्ट होना चाहिए।

एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022: मुख्य लिंक (SSC GD Constable Physical Admit Card 2022: Key Links)

Official Portal of Staff Selection CommissionClick here
SSC GD Constable Recruitment 2022 NotificationClick Here
SSC Admit Card Web Page for Regional PortalsClick Here
Admit Card Download LinkClick Here
Home Page  Click Here

SSC GD Constable Physical Test Admit Card FAQs

Q1. एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड कब आएगा?

एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड 6 मई, 2022 को जारी कर दिया गया है।

Q2.एसएससी जीडी पीईटी एडमिट कार्ड कैसे निकाले?

STEP 1: SSC GD Admit Card 2022 डाउनलोड करने के लिए एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
 
STEP 2: “Aspirants Login” पर जाएं।
 
STEP 3: मांगी जा रही सभी जानकारी भरें।
STEP 4: SSC GD Admit Card 2022 पर जाकर प्रैस करें।
 
STEP 5: फिर से मांगी जा रही जानकारी को भरें।
 
STEP 6: SSC GD Admit Card 2022 सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
 
STEP 7: SSC GD Admit Card 2022 में दी गई जानकारी चेक करें।
 
STEP 8: SSC GD Admit Card 2022 डाउनलोड कर लें और कलर कॉपी निकाल लें।
 

Leave a Comment