UP ITI Admission 2022: जल्द जारी होने वाले है UP आईटीआई के फॉर्म, जानिये आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी

UP IUP ITI Admission 2022: विभिन्न तकनीकी और गैर-तकनीकी UP ITI में Admission लेने लिए योग्य और  इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जल्द ही राज्य स्तर पर परीक्षा आयोजित कराई जाएंगी। आपको बता दें कि प्रवेश प्रक्रिया राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा हर साल यह परीक्षा आयजित कराई जाती है। इस परीक्षा के रिजल्ट के बाद ही छात्रों को UP ITI Admission करने का मौका मिलेंगी। परीक्षा के बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी जिसके आधार पर ही छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को ही सरकारी संस्थानों में एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा। इस परीक्षा के बाद ही राज्य में निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानि आईटीआई के एडमिशन पूरे किए जाएगें।

Delhi EWS Admission Result 2022-23
UP B.Ed Admission 2022: Application form
Jiwaji university Admission 2022 

आज आपको इस पोस्ट में UP ITI Admission 2022-23 से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। जैसे UP ITI Admission 2022: Application Form, Admission Dates, Eligibility आदि के बारें में विस्तार से बताएंगे।

UP ITI Admission 2022

प्रवेश प्रक्रिया राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से हर साल UP ITI Admission 2022 की परीक्षा आयजित कराई जाती है। इस परीक्षा के रिजल्ट के बाद ही छात्रों को UP ITI में Admission करने का मौका मिलेंगा। परीक्षा के बाद एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएंगी जिसके आधार पर ही छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को ही सरकारी संस्थानों में एडमिशन लेने का मौका दिया जाएगा। बहुत जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से इसके लिए आवेदन नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 8वीं और 10वीं पास छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते है । आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे आर्टिकल में विस्तार से दी गई है।

Admission Process Every year UP ITI Admission 2022 exam is conducted by the State Council for Vocational Training. Only after the result of this examination, students will get a chance to take admission in UP ITI. After the examination a merit list will be issued on the basis of which the students will be shortlisted. Only shortlisted students will be given a chance to take admission in government institutions. Very soon the application notification for the admission process will be issued by the State Council of Vocational Training. 8th and 10th pass students can apply for this. The complete procedure to apply is given in detail in the article below.

UP ITI Admission 2022-23 Overview

परीक्षा का नामUP ITI Admission 2022-23
बोर्ड का नामराज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद
आवेदन शुल्कजनरल व ओबीसी: Rs. 250/-       एससी व एसटी: Rs. 150/-
आवेदन शुल्क मोडऑनलाइन
केटेगरीAdmission
उम्रन्यूनतम -14 साल
आवेदन प्रकारऑनलाइन
आवेदनजल्द जारी
आफिसियल वेबसाइटwww.vppup.in
http://www.scvtup.in/en

UP ITI Admission 2022-23 Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)

यूपी आईटीआई प्रवेश 2022 कार्यक्रमतारीखें
आवेदन शुरू करने की तारीखजून, 2022 (पहला हफ्ता)
आवेदन की अंतिम तारीखजून 2022 (चौथा हफ्ता)
पहले दौर की मेरिट लिस्टजुलाई 2022  (पहला हफ्ता)
आईटीआई में रिपोर्टिंगजुलाई 2022 (दूसरा हफ्ता)

UP ITI Admission 2022-23 Qualification (योग्यता)

UPITI admission 2022 के लिए जो आवेदक करने के इच्छुक है उनके लिए यह योग्यता होना बेहद जरूरी है.

  • 1.  उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र – 14 साल  
  • 2.  न्यूनतम उम्र में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
  • 3.  अधिकतम उम्र नहीं तय नहीं की गई है।

UP ITI Admission 2022-23 Application Fee

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को UP ITI Admission 2022-23 शुल्क का भुगदान करना होगा। इसके लिए हर वर्ग के लिए भुगतान राशि तय की गई है जो कुछ इस प्रकार है-

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी250 रूपए
एससी और एसटी 150 रूपए

UP ITI 2022 Eligibility Criteria (पात्रता मापदंड)

UP ITI 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कुछ जरूरी मापदंड़ो का पालन करना होता है।

  • उम्मीदवार का भारतीय होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
  • 1 अगस्त, 2022 से उम्मीदवार की उम्र कम से कम 14 साल होनी चाहिए।

UP ITI 2022 Reservation (आरक्षण)

व्यावसायिक परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (वीपीपीयूपी) की ओर से आरक्षण श्रेणी के लिए कुछ सीटें रिजर्व रखी गई है।

  • एससी – 21%
  • एसटी– 2%
  • ओबीसी– 27%

UP ITI 2022 eligibility criteria for Class-8 Passed (यूपी आईटीआई 2022 कक्षा -8 उत्तीर्ण के लिए पात्रता मानदंड)

बिजनेसUpholster
बढ़ईमेसन (बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर)
शीट मेटल कर्मचारीफुटवियर मेकर
वेल्डरचमड़े के सामान बनाने वाले
पेंटर जनरलप्रावधान तकनीक
वायरमैनप्रावधान तकनीक

The eligibility criteria for 10th Passed (10 वीं उत्तीर्ण के लिए पात्रता मानदंड)

दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है.

प्लंबरसचिवीय अभ्यास (अंग्रेज़ी)
बेसिक कॉस्मेटोलॉजीआशुलिपि और सचिवीय सहायक (अंग्रेज़ी)
फैशन डिजाइन तकनीककंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)

The eligibility criteria for Passed 10th Class (Branches wise)

सिलाईटेक्नियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम
रेडियोलॉजी तकनीशियनकंप्यूटर एडेड इम्ब्रीड्री और डिजाइनिंग
फिजियोथेरेपी तकनीशियनमैकेनिक उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण

eligibility criteria 10th pass (with or under science and mathematics subjects under or under 10 + 2 system)

फिटरमैकेनिक मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स
टर्नरटेक्सटाइल वेस्ट प्रोसेसिंग टेक्नीक
मेकेनिकलिफ्ट और एस्केलेटर मैकेनिक
सर्वेक्षकमैकेनिक आंटी बॉडी पेंटिंग
बिजली मिस्त्रीसूचान प्रौद्योगिकी
इलेक्ट्रोप्लेटरमैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर
मशीनिस्ट हरियालीमैकेनिक मोटर वाहन
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)प्लास्टिक प्रसंस्करण ऑपरेटर
उपकरण मैकेनिकइलेक्ट्रीशियन (बिजली वितरण)
ड्राफ्ट्समैन (सिविल)मैकेनिक कृषि मशीनरी
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिकटूल और डाईमेकर (डाई एंड मोल्ड्स)
मैकेनिक डीजल इंजनमैकेनिक मशीन टूल्स रखरखाव
फोंड्रेमेन तकनीशियनमैकेनिक (रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग)
मैकेनिक ट्रैक्टरकंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क प्रबंधन
औद्योगिक चित्रकारटूल और डिमर (प्रेस टूल्स, जिग्स और फिक्स्चर)
बुनाई तकनीशियनसूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव (आईसीटीएसएम)

How to fill UP ITI Admission 2022-23 Application Form? (यूपी आईटीआई प्रवेश 2022-23 आवेदन पत्र कैसे भरें?)

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.scvtup.in/en पर जाएं।
  • इसके बाद ‘ नवीनतम अधिसूचना ‘ के आप्शन पर क्लिक करें
  • अब सभी निर्देश ध्यान से पढ़े और ओके पर क्लिक करें।
  • अब पूछी गई जानकारियों को दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • अब आईटीआई के प्रकार का चयन करें।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएंगा, उसे भरें।
  • स्क्रेन किए गए दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब आपको चॉइस फिलिंग सेक्शन पर जाकर ट्रेड, कैटेगरी और आईटीआई का चयन करना है।
  • इसके बाद अब अपनी वर्ग के मुताबिक फॉर्म भुगतान करें।
  • अब फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।  

UP ITI Admission 2022-23 Important Links

Official WebsiteCLICK HERE
Our WebsiteCLICK HERE

UP ITI Admission 2022-23 FAQs

UP ITI Admission 2022-23 की आफिशियल वेबसाइट क्या है?

UP ITI Admission 2022-23 की आफिशियल वेबसाइट http://www.scvtup.in/en है।

UP ITI Admission 2022-23 के लिए आवेदन शुल्क कितना है?

UP ITI Admission 2022-23 के लिए आवेदन शुल्क है-

जनरल व ओबीसी: Rs. 250/-
एससी व एसटी: Rs. 150/-

Leave a Comment