UP Police SI Bharti 2022: टेंडर भरने की तारीख में हुआ बदलाव, जानें कब से शुरू होगी भर्ती

UP Police SI Bharti 2022– यूं तो यूपी देश का सबसे बड़ा आबादी वाला राज्य है। इसके अलावा क्राइम रेट में भी यूपी सबसे टॉप पर है। लेकिन बात अगर बात करें पिछले कुछ सालों की तो यूपी के क्राइम रेट में काफी कमी देखने को मिली है। इस बात का पूरा श्रेय UP Police को जाता है। फिलहाल, सभी राज्यों की पुलिस विभागों में से सबसे सर्वश्रेष्छ पुलिस विभाग UP Police को माना जाता है। प्रदेश के ऐसे कई युवा है जो UP Police में भर्ती होना चाहते है। प्रदेश के ऐसे योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो यूपी पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर या एएसआई के पद पर भर्ती होना चाहते है वो नीचे दी गई प्रक्रिया से आवेदन कर सकते है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानि UPPBPB द्वारा UP Police SI Bharti 2022 की नई भर्ती के Tender जमा करवाने की तारीख में बदलाव किए गए है । बता दें कि टेंडर भरवाने की प्रक्रिया को 20 मई 2022 तक बढ़ा दी गई है। UP Police SI Bharti 2022 से जुड़ी हुई सभी एजेंसियां UP Police SI ASI 2022 के लिए 20 मई तक अप्लाई कर सकते है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यदि इस तारीख को और आग नहीं बढ़ाया गया तो 20 मई के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

UP Police SI Bharti 2022

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको UP Police SI Bharti 2022 के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप तक UP Police SI Bharti 2022 से जुड़ी सभी जानकारी देगें। आपको बता दें कि नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा सब-इंस्पेक्टर और एएसआई के विभन्न पदों जैसे, उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) आदि के 243 कुल पद के नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

BSF Group B Recruitment 2022
Anganwadi bharti 2022
Assam Rifles Recruitment Rally 2022

UP Police SI Bharti 2022 Overview

विभाग का नामUttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPBPB & UPPRPB or UP Police Department)
संचालन बोर्डTender जारी होने के बाद
पद का नामसब-इंस्पेक्टर और एएसआई
कुल पद243
अप्लाई मोडऑनलाइन
परीक्षा का नाम मयूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर और एएसआई भर्ती 2022
जॉब लोकेशनउत्तर प्रदेश
विज्ञापन संख्यासत्र 2022
पोस्ट कैटेगरीपुलिस सकारी नौकरी
आवेदन शुरू1 अप्रैल, 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख30 अप्रैल, 2022
परीक्षा मोडऑनलाइन
जॉब कैटेगरीसरकारी नौकरी
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://uppbpb.gov.in/ or http://prpb.gov.in/

Category Wise Posts Distribution–

  • उपनिरीक्षक (गोपनीय) 66 Posts
  • पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) 143 Posts
  • पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) 34 Posts

Educational Qualification (Tentative) –

उपनिरीक्षक (गोपनीय) –

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होगी चाहिए। साथ ही हिंदी में 25 डब्ल्यूपीएम और अंग्रेजी में 30 डब्ल्यूपीएम की टाइपिंग गति होनी चाहिए।

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) –

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या फिर संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए । साथ ही हिंदी में 25 डब्ल्यूपीएम और अंग्रेजी में 30 डब्ल्यूपीएम की टाइपिंग गति के साथ इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)

उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीकॉम की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

शारीरिक योग्यता Physical Eligibility-

लिखित परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को  शारीरिक पात्रता परीक्षा यानी पीईटी पास करनी होगी, इसमें अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार की लंबाई, वजन, दौड़, छाती की जांच की जाएंगी।

लड़कों / पुरुषों

  • 1.  ऊंचाई: यूपी पुलिस के लिए आवेदन करने वाले जनरल / ओबीसी / एससी पुरूष आवेदकों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी तय की गई है। जबकि एसटी पुरूष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी रखी गई है।
  • 2.  छाती: यूपी पुलिस के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की छाती का माप बिना विस्तार के 79 और विस्तार के साथ 84 होना चाहिए, जबकि एसटी उम्मीदवारों की छाती का माप बिना विस्तार के 77 और विस्तार के साथ 82 होना चाहिए।
  • 3.  दौड़ना: सभी श्रेणियों के उम्मीदवार को 28 मिनट में 4.8 किमी दौड़ना होगा।

लड़कियों / महिलाओं

  • 1.  ऊंचाई: यूपी पुलिस के लिए आवेदन करने वाली जनरल / ओबीसी / एससी महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए। जबकि एसटी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई की 147 सेमी होनी चाहिए।
  • 2.  वजन: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का वजन कम से कम 40 किलो होना चाहिए।
  • 3.  दौड़ना: सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों को 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा।

चयन प्रक्रिया – Selection Process

यूपी पुलिस में बतौर एएसआई या एसआई भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा पास करनी होगी। जिसके बाद पीएसटी, पीईटी, की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अंत में चयनित उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा होगी। इन सभी चरणों की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार को ही इन पदों के लिए चुना जाएगा।

Uttar Pradesh Police SI Bharti & Sub Inspector CBT Exam Pattern

विषयअंकसमय अवधि
जनरल हिंदी1002 घंटे
जीके/संविधान/मूल विधि1002 घंटे
मानसिक योग्यता परीक्षा / तार्किक परीक्षा1002 घंटे
संख्यात्मक और मानसिक क्षमता परीक्षा1002 घंटे

ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकताएं (स्कैन की गई) Requisites of Online Application(Scanned)

  • 1.  शैक्षिक योग्यता मार्कशीट / प्रमाण पत्र  (Educational Qualification Marksheet/Certificate)
  • 2.  जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • 3.  सामाजिक-आर्थिक मानकों से नीचे वेटेज/अंकों का दावा करने वाला प्रमाणपत्र (Certificate claiming weightage/marks below socio-economic standards)
  • 4.  मूल निवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate)
  • 5.  फोटो (Photograph)
  • 6.  हस्ताक्षर (Signature)

यूपी एसआई और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for UP SI Bharti & Sub Inspector Posts)

  • 1.  सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आफिसियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं।
  • 2.  इसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करें” के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
  • 3.  अब आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • 4.  मांगी गई जानकारी को फॉर्म में दर्ज करें।
  • 5.  सभी दस्तावेज मांगे गए एमबी में अपलोड करें।
  • 6.  अब सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • 7.  लास्ट में अपना फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

UP SI Bharti Important Links

Official WebsiteClick Here
Home Page Click Here

यूपी एसआई भारती 2022 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (UP SI Bharti 2022 FAQs)

यूपी एसआई भर्ती 2022 कब निकलेगी?

यूपी एसआई भर्ती 2022 20 मई के बाद निकलेगी।

यूपी एसआई भर्ती 2022 कितनी पद के लिए निकली है?

यूपी एसआई भर्ती 2022 243 पद के लिए निकली है।

Leave a Comment