UP Scholarship Status: किसको मिलेगा UP Scholarship 2022 का फायदा, यहां चेक करें स्टेटस

UP Scholarship Status: उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग द्वारा सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के छात्रों को दी जा रही UP Scholarship का स्टेटस अब आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। UP Scholarship status वेब पोर्टल www.scholarship.up.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य के जिन छात्रों ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए Pre Matric (9th & 10th), Post Matric (11th & 12th) के आवेदन फॉर्म भरें थे वे सभी छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना UP Scholarship Status आसानी से चेक कर सकते है।

UP Mahila Samarthya Yojana 2022
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update
PM Kisan Refund Status Check

दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपके लिए, UP Scholarship के  लिए अप्लाई करने  से लेकर UP Scholarship Status चेक करने तक सभी जानकारी लेकर आए है। यदि आप भी यूपी सरकार द्वारा दी जा रही UP Scholarship का लाभ उठाना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़े। इसमें हम आपको UP Scholarship, UP scholarship 2022, Kab aayegi UP Scholarship, UP Scholarship Scheme, UP Scholarship Scheme 2021, कब आएगी स्कॉलरशिप, उत्तर प्रदेश, यूपी स्कॉलरशिप स्कीम, Yogi government, uttar Pradesh UP Scholarship News, Scholarship In UP, How To Apply For Scholarship, Last Date For UP Scholarship, Application For Scholarship, यूपी सरकार स्कीम, आदि के बारें में विस्तार से बताएंगे।  

UP Scholarship Status 2021-2022

UP Scholarship Status 2021-2022 के लिए भारी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरें है। Saksham Scholarship and Fee Reimbursement Online System के माध्यम से 25 अटूक्बर को UP Pre Matric (9th & 10th), Post Matric (11th & 12th), Dashmottar  & Post Matric (प्रदेश से बाहर) के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी की गई थी। आवेदन भरने के बाद अब विभग की ओर से UP Scholarship Status चेक करने की सुविधा ऑनलाइन दी गई है। उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य के जिन छात्रों ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए Pre Matric (9th & 10th), Post Matric (11th & 12th) के आवेदन फॉर्म भरें थे वे सभी छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना UP Scholarship Status आसानी से चेक कर सकते है। जिन छात्रों ने UP Scholarship के लिए अप्लाई किया था वे सभी इसका योजना का लाभ उठा सकते और अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते है।

All the students of Uttar Pradesh (UP) state who had filled the application form of Pre Matric (9th & 10th), Post Matric (11th & 12th) for the academic year 2021-22 through their registration number and date of birth below. You can easily check your UP Scholarship Status by visiting the given link. All the students who applied for UP Scholarship can take advantage of this scheme and continue their studies.

Key Highlights of Uttar Pradesh Scholarship scheme

योजना का नामUP Scholarship
शुरू किसके द्वाराउत्तर प्रदेश की राज्य सरकार
मनी ट्रांसफर पोर्टलPFMS
विभाग का नामSocial Welfare Department, UP Govt.
योजना स्तरराज्य स्तर
आवेदन शुल्कमुफ्त
स्कोलरशीप टाइपPre-matric (9th and 10th),
Post Matric for 12th,
Post Matric other than Inter,
Post-Matric outside state
PFMS वेबसाइटwww.pfms.nic.in
ऑफिसियल वेबसाइटwww.scholarship.up.gov.in

यूपी स्कॉलरशिप के लिए महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates for UP Scholarship)

EventDates
Pre-Matric Scholarship Date23 जुलाई, 21 – 12 अटूक्बर,21
Post-Matric Scholarship Date20 जुलाई, 21 – 25 अटूक्बर,21
Pre-Matric Scholarship Statusमई 2022
Post-Matric Scholarship Statusमई 2022
Disbursement of scholarship27 दिसंबर, 21

यूपी स्कोलरशीप लिस्ट (UP Scholarship List)

यूपी स्कोलरशीप लिस्टलाभार्थी
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति (सभी श्रेणियों के लिए)9वीं और 10वीं  कक्षा
प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति-अल्पसंख्यक वर्ग9वीं और 10वीं  कक्षा
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (सभी श्रेणियों के लिए) – इंटरमीडिएट11वीं और 12वीं  कक्षा
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (सभी श्रेणियों के लिए) – इंटरमीडिएट के अलावायूजी, पीजी आदि
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (सभी श्रेणी के लिए)-अन्य राज्य11वीं से पीएचडी

पीएफएमएस के माध्यम से यूपी स्कॉलरशीप स्टेटस (UP Scholarship Status through PFMS)

  • 1.  सबसे पहले आपको पीएफएमएस के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • 2.  अब आपको साइट का होमपेज दिखाई देगा।
  • 3.  जिसमें आपको Know Your Payments का Option दिखाई दे, उस आप्शन पर क्लिक करें।
  • 4.  फिर, नया पेज खुलेगा जिसमें आपने दिए गए स्थान पर निम्नलिखित विवरण भरे हैं: –
  • 5.  ड्रॉप-डाउन बॉक्स से अपना बैंक नाम चुनें
  • 6.  इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या दर्ज करें।
  • 7.  अपना बैंक खाता फिर से दर्ज करके सबमिट करें।
  • 8.  फिर कैप्चा दर्ज करें।
  • 9.  लास्ट में सर्च बटन पर क्लिक करें।

सक्षम पोर्टल के माध्यम से यूपी स्कोलरशीप स्टेटस चेक करें( Check UP Scholarship Status through Saksham Portal)

  • 1.  सबसे पहले आधिकारिक साइट पर जाएं।
  • 2.  इसके बाद साइट का होमपेज खुल जाएगा।
  • 3.  इसके बाद Status ऑप्शन पर क्लिक करें फिर नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • 4.  दिए गए स्थान पर विवरण दर्ज करें: – पंजीकरण संख्या, और जन्म तिथि।
  • 5.  अब सर्च बटन पर टैप करें
  • 6.  फिर आपके आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • 7.  आप चाहें तो इसकी हार्ड कॉपी भी ले सकते हैं।

यूपी स्कॉलरशीप दस्तावेज (UP Scholarship – Key Documents Required)

  • Residential proof like ration card, aadhaar card, voter ID, driving license or PAN card आवासीय प्रमाण
  • Passport size photograph of the applicant आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • Caste certificate (if applicable) जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • Income certificate आय प्रमाण पत्र
  • Domicile certificate मूल निवास प्रमाण प्रत्र
  • Student ID proof छात्र आईडी
  • Mark sheets of qualifying examination मार्कशीट
  • Current year fee receipt/admission letter चालू वर्ष की फीस रसीद/प्रवेश पत्र
  • Bank passbook of the student छात्र बैंक पासबुक

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति लिंक (Uttar Pradesh Scholarship Links)

Track your payment statusClick Here
Know Your payment direct LinkClick Here
For a scheme-wise contact listClick Here
To log in to the PFMSClick Here
To search In PFMSClick Here
Saksham portal linkClick Here
Official site of PFMSClick Here
Official site of UP ScholarshipClick Here
Pre Matric Renewal linkClick Here
Post Matric Inter Renewal linkClick Here
Post-Matric Other Than Inter Renewal linkClick Here
Post-Matric Other State Renewal linkClick Here
Our website Click Here

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशीप से जुड़े सवाल (Uttar Pradesh Scholarship FAQs)

यूपी स्कॉलरशिप क्या है?

यूपी छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश (यूपी) में रहने वाले छात्रों की शिक्षा का समर्थन करती है। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति दोनों उपलब्ध हैं। इसके तहत शामिल छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाती है।

क्या यूपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र के लिए कोई शुल्क है?

यूपी सरकार, किसी भी वर्ग के लोगों से आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी।

Leave a Comment